कोरोना से जंग: सोशल डिस्टेंसिग के लिए गेंहू क्रय केंद्रों पर टोकन से खरीदा जाएगा गेहूं
15 अप्रैल से गोरखपुर में गेहूं की खरीद शुरू होगी। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर इस बार गेंहू क्रय केंद्रों पर टोकन व्यवस्था लागू की जाएगी। टोकन में दर्ज तारीख पर किसान गेंहू लेकर क्रय केंद्रों पर आएंगे। किसानों के हाथों को सैनीटाइज कराया जाएगा।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी राकेश मोहन पाण्डेय ने बताया कि टोकन व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू कराया जाएगा ताकि केंद्रों पर भीड़ न लग सके। जिले में 6 एजेंसियां 153 क्रय केंद्रों पर खरीद करेंगी। एजेंसियों को केंद्रों पर खरीद को लेकर सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
1925 रुपये समर्थन मूल्य मिलेगा
किसानों को प्रति कुंतल 1925 रुपये समर्थन मूल्य मिलेगा। इसके अलावा 20 रुपया उतराई और छनाई के लिए मिलेगा।
1,17 लाख एमटी खरीद का लक्ष्य
गोरखपुर को इस बार 1,17,500 एमटी गेंहू खरीद का लक्ष्य मिला है। जिसके आधार पर जिलाधिकारी ने सभी खरीद एजेंसियों के लिए खरीद का लक्ष्य तय कर दिया है। यूपीएसएस को 15 हजार एमटी, यूपी एग्रो को 05 हजार एमटी, कर्मचारी कल्याण निगम को 04 हजार एमटी, खाद्य विभाग को 25500 एमटी, पीसीएफ को 43 हजार एमटी, यूपीसीसीयू को 22 हज एमटी और एफसीआई को 03 हजार एमटी का लक्ष्य मिला है।
1600 किसानों का पंजीकरण
अब तक सिर्फ 1600 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इनमें 800 किसानों का सत्यापन किया जा चुका है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी के मुताबिक खरीद के लिए किसानों को पंजीकरण कराना जरूरी है। किसान खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं।
एजेंसियों के क्रय केंद्र
यूपीसीसीयू 28
यूपीएसएस 19
यूपी एग्रो 05
कर्मचारी कल्याण निगम 04
एफसीआई 01
खाद्य विभाग 19
पीसीएफ 77